Daily Horoscope : पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 28 अगस्त 2022दिन रविवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयन दक्षिणायन ऋतु वर्षा ऋतु
मास भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़)पक्ष शुक्ल पक्ष
तिथि प्रतिपदा 14:45 तक तत्पश्चात द्वितीया नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी 21:56 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी
योग सिद्धि 01:45 तक तत्पश्चात साध्य करण बव 14:45 तक तत्पश्चात बालव 03:05 तक तत्पश्चात कौलव
अयन सूर्य दक्षिणायन राहुकाल 16:55 से 18:31 तक
सूर्योदय 05:44सूर्यास्त 18:31
NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

मूलांक 9 के जातक अनुशासन प्रिय और सिद्धांतवादी होते हैं. यह हरफनमौला और ऊर्जावान होते हैं. इनका स्वभाव काफी उत्साह से भरा होता है. ये दूसरों से हटकर होते हैं और ये हमेशा आगे बढ़ कर काम करते हैं. कभी-कभी इनकी तरक्की में इनका स्वभाव ही बाधा बन जाता है. मूलांक 9 के जातक की आवाज भारी, तीखी और ऊंची होती है. ये किसी भी परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत रखते हैं. इनके जीवन में संघर्ष भी होता है. ये लोग कलात्मक और रचनात्मक होते हैं. मूलांक 9 के जातक शरीर से बलिष्ठ होते हैं. आपको हंसी-मजाक पसंद होता है. आप अपने मित्रों में काफी लोकप्रिय होते हैं.

शुभ दिनांक : 9,18,27शुभ अंक : 1,2,6,7,9
शुभ माह : 1,3,6,9शुभ वर्ष : 2024, 2029, 2038, 2047
ईष्टदेव :गणेशजी श्री विष्णुभगवान शुभ रंग : लाल गुलाबी पीला
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष
मूलांक 9 के लिए यह वर्ष 2022 धन के लेकर बेहतर रहेगा, इसलिए आप बचत की ओर भी ध्यान रखें। साल की शुरुआत में किसी भी तरह के लेन-देन से बचे नहीं तो धन का नुकसान हो सकता हैं। अगर आप किसी कार्य के लिए कर्ज़ लेना चाहते हैं तो जुलाई तक बात कर लें। अगर आप जमीन में निवेश करना चाहते हैं तो बिना किसी सलाह के आगे नहीं बढ़े। इस वर्ष धन को लेकर आप अपनी इच्छाओं को भी पूरा करेंगे। वर्ष के अंत में पैतृक सम्पत्ति से भी आपको फायदा होगा। शेयर मार्केट में भी आप मनचाहा निवेश करने पर मनचाहा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। आपका अपने मित्रों पर भी धन का खर्च होगा। अगर आपका कार्य मीडिया या डिजाईनिंग से जुड़ा हैं तो भी आपको उसमे सफलता की प्राप्ति होगी।