वैदिक पंचांग
दिनांक | 18 अक्टूबर 2022 | दिन | मंगलवार | |
विक्रम संवत | 2079 (गुजरात-2078) | शक संवत | 1944 | |
अयन | दक्षिणायन | ऋतु | वर्षा ऋतु | |
मास | अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक) | पक्ष | कृष्ण पक्ष | |
तिथि | अष्टमी 11:57 तक तत्पश्चात नवमी | नक्षत्र | पुष्य पूर्ण रात्रि तक | |
योग | सिद्ध 16:53 तक तत्पश्चात साध्य | करण | कौलव 11:57 तक तत्पश्चात तैतिल 01:08 तक तत्पश्चात गर | |
अयन | सूर्य दक्षिणायन | राहुकाल | 14:43 से 16:09 तक | |
सूर्योदय | 06:07 | सूर्यास्त | 17:35 |
NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े. आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा. घर में कुछ बदलाव के चलते आत्मीय जनों के साथ अनबन हो सकती है. मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी।
वृष (Taurus)
आज बिजनेस के सिलसिले में विदेश यात्रा कर सकते हैं. किसी करीबी रिश्तेदार के आने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. परिवार वालों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है।
मिथुन (Gemini)
आज कार्यक्षेत्र और बिजनेस से जुड़ी यात्राएं हो सकती हैं. आपकी धार्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी. झूठ बोल कर आप परेशानी में आ सकते हैं. आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ खींचेगा।
कर्क (Cancer)
आपके हालात में फंसने पर घबराएं नहीं. जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं. अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें. आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में फायदा करेगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन सामान्य रहेगा. पुराने काम पूरे होने की उम्मीद है. इस राशि के कला के क्षेत्र में रुचि बढ़ सकती है. थकान से स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है . आज के दिन किसी से मन की बात शेयर करने से बचें| काम आसानी से पूरे होने में थोड़ी परेशानी आ सकती है।
कन्या (Virgo)
आज सिर और पेट दर्द से परेशानी हो सकती है इसलिए स्वास्थ्य के मामले में आपको थोड़ा संभल कर चलना चाहिए. उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें. पारिवारिक उलझनें बढ़ सकती हैं तथा परिवार में किसी भी तरह का आपसी संबंध बिगड़ सकता है।
तुला (Libra)
आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है. लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा. लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुंचेगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपका दिन दोस्तों के साथ बीतेगा. अपने बड़े-बुजुर्ग का आशीर्वाद लेना फायदेमंद रहेगा. दिनचर्या में कुछ अच्छे बदलाव हो सकते हैं. करियर में सफलता मिल सकती है. कई तरह के नये काम संभालने पड़ सकते हैं. दूसरों की मदद भी कर सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
आज आप जो भी काम करें बहुत सावधानीपूर्वक करें. सेहत बढ़िया रहेगी. आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी. बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे. उच्च पदाधिकारियों का प्रोत्साहन आपका उत्साह बढ़ाएगा. नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं।
मकर (Capricorn)
सीढ़ियां चढ़ते वक़्त दमे के मरीज़ों को सावधान रहना चाहिए. जल्दबाज़ी में सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश न करें, नहीं तो सांस से जुड़ी तक़लीफ़ का सामना करना पड़ सकता है. आहिस्ता-आहिस्ता लम्बी साँस लेने और छोड़ने की कोशिश करें. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. पढ़ाई में मन लगेगा. किसी नये कोर्स को ज्वॉइन करने के लिए आज का दिन शुभ है. इस राशि के लवमेट के लिए रिश्तों में मिठास भरने का दिन है।
मीन (Pieces)
आज नए बदलाव देखने को मिलेंगे. खास तौर पर आपको शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेगी. जमीन और वाहन से जुड़ी समस्याएं सताएंगी. मध्याहन के बाद आप सुख-शांति का अनुभव करेंगे. व्यापार के क्षेत्र में आप
जन्मदिन विशेष | ||
मूलांक 9 के जातक अनुशासन प्रिय और सिद्धांतवादी होते हैं. यह हरफनमौला और ऊर्जावान होते हैं. इनका स्वभाव काफी उत्साह से भरा होता है. ये दूसरों से हटकर होते हैं और ये हमेशा आगे बढ़ कर काम करते हैं. कभी-कभी इनकी तरक्की में इनका स्वभाव ही बाधा बन जाता है. मूलांक 9 के जातक की आवाज भारी, तीखी और ऊंची होती है. ये किसी भी परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत रखते हैं. इनके जीवन में संघर्ष भी होता है. ये लोग कलात्मक और रचनात्मक होते हैं. मूलांक 9 के जातक शरीर से बलिष्ठ होते हैं. आपको हंसी-मजाक पसंद होता है. आप अपने मित्रों में काफी लोकप्रिय होते हैं।
शुभ दिनांक : | 9,18,27 | शुभ अंक : | 1,3,6,9 | |
शुभ माह : | 3,6,8,11 | शुभ वर्ष : | 2027, 2031, 2037 2047 | |
ईष्टदेव : | श्री गणेश जी मां दुर्गा जी | शुभ रंग : | लाल पीला नारंगी |
कैसा रहेगा यह वर्ष
मूलांक 9 के लोग नौकरी में खुश रहेंगे। आप साथ काम करने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार रखें और उनका साथ बनाकर रखें क्योंकि इस साल सहकर्मी ही का आएंगे। व्यवहार अच्छा नहीं होगा तो वह आप के सबसे बड़े शत्रु बन जाएंगे। वर्ष के अंतिम महीनों में आपको पदोन्नति मिलने की संभावना रहेगी लेकिन तब तक आपको अपने काम पर ध्यान देना होगा। व्यापारी वर्ग के लोगों को वर्ष की शुरुआत में कुछ पूंजी निवेश करने की आवश्यकता पड़ेगी यह आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आपके प्रयास और आपकी बुद्धि तथा आपका कौशल आपके बहुत काम आएंगे और इस वर्ष आप अपने व्यापार को विस्तार देने में कामयाब होंगे। आपको विदेशी माध्यमों से भी अच्छा काम मिल सकता है।विद्यार्थियों को शुरुआत में कुछ परेशानी होगी लेकिन धीरे-धीरे स्थितियां संभल जाएंगी।