समाजवादी पार्टी ने जिले में तेजी से बढ़ते डेंगू के खिलाफ शुरू किया फागिंग अभियान

नोएडा :- जिले व प्रदेश में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं इसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने जिले जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए फागिंग अभियान की शुरुआत की है। सपा महानगर अध्यक्ष दीपक विग निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी, हेम चंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की और बताया कि जिले में लगातार बुखार व डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं मगर स्वास्थ्य विभाग और नोएडा अथॉरिटी द्वारा सेक्टर में फागिंग नहीं कराई जा रही है जिस कारण उन्होंने यह निर्णय लिया है

सपा नेता सुनील चौधरी ने खड़े किए गंभीर सवाल

सपा नेता सुनील चौधरी ने बताया कि जिले में लगातार बुखार व डेंगू से मौतें होने के मामले सामने आ रहे हैं। कई लोगों व बच्चों की मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने डेंगू को मौतों का कारण मानने से इंकार किया है। बावजूद सेक्टरों में फागिंग नहीं हो रही है। लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है। जबकि जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। निजी अस्पताल में इलाज से लोगों की जेब ढीली हो रही है

महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा

सपा महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा जिले में स्थिति गंभीर है निजी अस्पताल जांच के नाम पर मरीजों के परिजनों से मनमानी कीमत वसूल कर रहे हैं नोएडा प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग सेक्टर में फागिंग नहीं कर रहे हैं इसीलिए समाजवादी पार्टी ने गांव और सेक्टरों में जोगिंग करने का निर्णय लिया है

पहले दिन इन सेक्टरों में की गई फागिंग

समाजवादी पार्टी द्वारा पहले दिन सेक्टर 20,19 ,17,18 में फागिंग की गई पार्टी ने कहा कि फागिंग आगे भी जारी रहेगी साथ ही बताया गया कि कोई भी नागरिक अपने यहां फागिंग कराना चाहता है तो वह संपर्क कर सकता है

अभियान की शुरुआत के मौके पर शामिल रहे

सुनील चौधरी, दीपक विग, विपिन अग्रवाल, दिलबर सिंह रावत, , योगेश भाटी, शकील सैफी,विजय यादव, गौरव कुमार यादव, जितेंद्र नागर, कुलदीप शर्मा, हीरा सिंह नेगी, अतुल यादव, जगजीत सिंह, अजीम अली जैदी, सुमित अंबावत गुर्जर, कौशल्या भट्ट, ओमवीर यादव, कविता गुर्जर, शमशाद , राम सहेली, सविता, सर्मिष्ठा बनर्जी, शुभ्रा, दिलशाद खान, हिमांशु, सतपाल यादव, आसिफ नूरानी, जेपी रटूरी, नूर हसन, वीर बहादुर, साहिल चौधरी, नदीम यस बैसोया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *