✍️ योगेश राणा
:- युवती को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत!
नोएडा : आजकल लोग अपने आस-पास मौजूद लोगों से ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए दूर बैठे अनजान लोगों से दिल्लगी कर बैठते हैं। दिल्लगी के चक्कर में लोग इस हद तक पागल हो जाते हैं कि अपना घर,परिवार तक छोड़ने को तैयार रहते हैं लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया की दिल्लगी इतनी खतरनाक साबित होती है कि इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है कुछ ऐसा ही मामला नोएडा के थाना सेक्टर 63 से सामने आया है, जहां बिहार निवासी खुशी की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( इंस्टाग्राम) से उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज निवासी सूर्यकांत शाक्य से दोस्ती होती है धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है, इसी बीच सूर्यकांत रोजी -रोटी की तलाश में नोएडा चला आता है उधर खुशबू उर्फ खुशी भी नौकरी तलाश के बहाने दिल्ली चली आती है और दोनों लिविंग रिलेशनशिप में साथ साथ रहने लगती है शुरू में तो दोनों खुशी-खुशी रहने लगते हैं लेकिन दो महिने के बाद खुशी के घर वालों खुशी को बताते हैं कि हम ने तुम्हारी शादी तुम्हारे मौसी के बैठे से तय कर दी है इसी बीच खुशबू उर्फ खुशी अपने होने वाले पति जावेद से बातचीत करती थी और सूर्यकांत खुशी को जावेद से बात करने के लिए मना करता था और सूर्यकांत चाहता था कि खुशी सूर्यकांत से शादी करें परन्तु खुशबू उर्फ खुशी साथ में लिव इन में तो रह रही थी लेकिन वह शादी जावेद से ही करना चाहती थी। इसी बात को लेकर हम सुर्यकांत और खुशी के बीच अक्सर लडाई झगडा होता रहता था और एक दिन इस झगड़े ने एक बड़ी घटना का रुप ले लिया अर्थात सूर्यकांत ने खुशी गला दबाकर हत्या कर दी और मैं मौके से भाग गया था।
प्रेम-प्रसंग में हुई वारदात को लेकर क्या कुछ बताया डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने सिलसिले बार तरीके से बताया कि दिनांक 27.11.2024 को वादिया द्वारा थाना सैक्टर 63 नोएडा पर दी गयी तहरीर के आधार पर सूर्यकांत शाक्य पुत्र नामालूम द्वारा लिव इन में अभियुक्त के साथ रह रही वादिया की भतीजी खुशबू उर्फ खुशी (उम्र 26 वर्ष) की हत्या कर देने एवं मौके से भाग जाने के सम्बन्ध में दिया गया था और प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सैक्टर 63 नोएडा पर मु0अ0सं0 540/2024 धारा 103 बीएनएस बनाम सूर्यकांत उपरोक्त पंजीकृत किया गया था और थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा इलैक्ट्रानिक सर्विलांस एवं लोकल इंटेलीजेंस के आधार पर वांछित अभियुक्त सूर्यकांत शाक्य पुत्र भोजपाल को दिनांक 28.11.2024 को एसजेएम कट छिजारसी से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।