नोएडा के कालेज में सीसीएस यूनिवर्सिटी कराने जा रही है खेल प्रतियोगिता।

गौतमबुद्धनगर :- ग्रेटर नोएडा के धूम-मानिकपुर गांव में स्थित नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के मैदान पर चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज( CCS) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रही है।इस प्रतियोगिता से जुड़ी तैयारियां को लेकर मंगलवार को कालेज प्रबंधन सहित कर्मचारियों ने रेसिंग ट्रैक, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं के लिए तैयार मैदान का निरीक्षण कर अवश्य दिशा-निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।

आखिर किस यूनिवर्सिटी के द्वारा कराईं जा रही है खेल प्रतियोगित-?

यह प्रतियोगिता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा 27 से 29 नवंबर तक आयोजित होने जा रही है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशुतोष राय ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-17 से अंडर-25 तक बालक व बालिका वर्ग में करीब 50 प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर दौड़, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 और 400 मीटर बाधा दौड़, 400 और 1600 मीटर रिले दौड़, हाफ मैराथन आदि शामिल होंगे। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।