सुपरटेक बिल्डिंग के पिलर में दरार के बाद प्राधिकरण ने दिया नोटिस

:- 3 दिन के अंदर पिलर को कराना होगा दुरुस्त

ग्रेटर नोएडा :- नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अत्यधिक सोसायटी और बिल्डर फ्लैट बनने के बाद आए दिन बिल्डर और सोसाइटी से संबंधित कोई ना कोई समस्या सामने आती रहती है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी के पिलर में दरार आने पर सुपरटेक बिल्डर को नोटिस जारी किया है। इसमें तीन दिन में पिलर को ठीक कराने के बाद रिपोर्ट देने को कहा गया है। साथ ही, आईआईटी से पूरे प्रोजेक्ट का तीस दिन में संरचनात्मक ऑडिट कराने का आदेश दिया है। साथ ही प्राधिकरण ने खुले शब्दों में कहा है कि यदि कोई भी हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी बिल्डर की होगी।

क्या है पूरा मामला

सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी के गेट No-1 के सामने से अंदर सड़क जा रही है। इसके एक साइड टावर खड़े हैं, जबकि दूसरी साइड बेसमेंट की जमीन है। कुछ दिन पहले सड़क के नीचे दो पिलर में दरार आ गई थी। इससे स्थानीय निवासी परेशान है। पिलर में दरार के बाद सोसाइटी में दहशत का माहौल है। पिलर को रोकने के लिए लोहे के पाइप की सपोर्ट लगाई गई है। वहां कभी भी दुर्घटना होने की संभावना है जिसको देखते हुए सोसाइटी के लोगों द्वारा प्राधिकरण को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि बिल्डर ने घटिया निर्माण सामग्री लगाई है। किसी भी दिन बिल्डिंग गिर सकती है। रविवार को निवासियों ने प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद प्राधिकरण हरकत में आया और एसीईओ अमनदीप डुली की ओर से बिल्डर को नोटिस जारी कर दिया गया है । 3 दिन के भीतर पिलर को रिपेयर कर ठीक करने के आदेश दिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *