✍️ योगेश राणा
नोएडा। आज नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम शहर का निरीक्षण करने के लिए ग्राउंड जीरो पर अपनी टीम के अधिकारियों के साथ उतरे। सीईओ के निरीक्षण में अनेकों जगह जगह खामियां देखने को मिलीं। सीईओ ने निरीक्षण की शुरुआत ग्राम नलगढा सैक्टर 166 एवं 167 से की। सैक्टर 166-167 के मध्य वाली रोड़ पर सीवर लाईन डाले जाने का जो कार्य चल रहा है उसकी प्रगति धीमी पायी गयी। इसके बाद सैक्टर 136 में डाली गयी पानी की लाईन का निरीक्षण किया गया। मौके पर कार्य बन्द पाया गया और काम भी अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। मौके पर लाईन डालने के लिए जो खुदाई की गई है उन गढ्डों को भरा तक नहीं गया है और कार्य भी अच्छी गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया है जबकि विगत एक वर्ष से अधिक समय से जल एवं सीवर विभाग के अधिकरियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा था कि नौएडावासियों को पीने की पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्यवाही की जाये, सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा इतना समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की। इससे शहरवासियों के लिए जलापूर्ति में विलम्ब हो रहा है। निर्देशों के बावजूद कोई कार्ययोजना तैयार नहीं करने तथा प्रगतिरत कार्यों की संतोषजनक प्रगति नहीं होने के कारण पी०सी० सेन, वरि० प्रबन्धक जल 2 का वेतन रोकने तथा सम्बन्धित प्रबन्धक मौ० अनस को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिए इसके बाद सिविल कार्यों की समीक्षा हेतु विगत दिनों एक्सप्रेस वे सैक्टर 136/137 एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें सैक्टर 137 के चौराहे का उचित अनुरक्षण एवं रखरखाव करने के निर्देश उप महाप्रबन्धक सिविल को दिये गये थे। लेकिन आज दोबारा निरीक्षण करने का निरीक्षण के दौरान चौराहा पूर्व की तरह अव्यवस्थित स्थिति में देखने को मिला,जिसके लिए उप महाप्रबन्धक सिविल को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया तथा एक्सप्रेस वे पर उगी झाड़ियों तथा पेड़ों की कटाई के उपरान्त उनका वेस्ट मौके से नहीं उठाया गया जिससे गन्दगी फैली हुई थी इस देख सीईओ ने उप निदेशक उद्यान को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सीईओ लोकेश एम ने क्या कुछ कहा!
सीईओ लोकेश एम ने कहा कि शहर हितों को लिए जो भी कार्य करने होंगे वह सभी नियमों के साथ समय पर पूरा कराने के लिए लगातार शहर का निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।