Holi Celebration 2025 : मिलावटी शराब से रहें सावधान, वर्ना गंवानी पड़ सकती है जान!

✍️ योगेश राणा


:- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जारी किए कड़े आदेश

:- होली का त्योहार सुरक्षित और खुशहाल बनाने के लिए जरूरी है सावधानी

नोएडा :- देश भर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग इस रंगों के पर्व को लेकर काफी उत्साहित हैं। कई जगहों पर तो होली खेलने की शुरुआत भी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी कई सोसाइटियों और संस्थाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया है। इन कार्यक्रमों में लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए देखे गए।हालांकि, इस उत्सव के बीच जिला प्रशासन ने सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होली के दौरान शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने सभी शराब की दुकानों और ठेकों पर कड़ी नजर रखने का फैसला किया है। होली के दिन, यानी 14 मार्च को, जनपद गौतमबुद्ध नगर के सभी शहरों और गांवों में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार देर शाम को यह आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग की फुटकर बिक्री की दुकानें, प्रीमियम रिटेल वेंड, मॉडल शॉप, बार, सैन्य कैंटीन और अर्द्ध सैनिक कैंटीन पूरी तरह से बंद रहेंगी। यानी होली के मौके पर शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मिलावटी शराब पर चेतावनी

नोएडा जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने मिलावटी शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब के अड्डों से शराब न खरीदें और न ही इसका सेवन करें। अक्सर देखा गया है कि लोग सस्ती शराब के लालच में आकर अवैध अड्डों से शराब खरीद लेते हैं और बिना जांचे-परखे इसका सेवन कर लेते हैं। लेकिन यह शराब जानलेवा साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें मिथाइल अल्कोहल मिला होता है, जो एक घातक विष है। इसके सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं और यहां तक कि मौत भी हो सकती है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने होली के मुख्य त्योहार (फाग) पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि 14 मार्च को सभी शराब की दुकानें पूरे दिन बंद रहेंगी। इसके अलावा, उच्चाधिकारियों ने सर्कल के अधिकारियों को अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

होली का त्योहार खुशियों और उत्साह का पर्व है, लेकिन इस दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है।