Noida News : काली थार गाड़ी वाली घटना का सच सामने आया, जानिए क्यों टक्कर मारकर भाग थी थार?

✍️ योगेश राणा


नोएडा : पिछले दिनों 10 मार्च नोएडा के सेक्टर 16 से एक काली थार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो ने पूरे प्रदेश और इंटरनेट जगत में हलचल मचा दी थी। वीडियो में दिख रहा था कि एक काली थार गाड़ी रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही है और रास्ते में आने वाली गाड़ियों और लोगों को टक्कर मारते हुए भाग रही है। यह वीडियो ट्विटर (X) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इतनी तेजी से फैला कि कुछ ही घंटों में यह चर्चा का विषय बन गया। मीडिया जगत के कई बड़े पत्रकारों ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए इस घटना पर सवाल उठाए।

हालांकि, नोएडा पुलिस ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक सचिन कुमार लोहिया को गिरफ्तार कर लिया। उन पर मारपीट, गाली-गलौज और रफ ड्राइविंग का आरोप लगाया गया। लेकिन अब इस घटना के पीछे का असली कारण सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सचिन लोहिया को एक दुकानदार को पीटते हुए देखा जा सकता है। इसी घटना के बाद वह लोगों से बचने के लिए भागा था।

क्या था झगड़े का कारण?

सचिन कुमार लोहिया ने हाल ही में एक पुरानी थार गाड़ी खरीदी थी। वह नोएडा के सेक्टर 16 स्थित फेमस कार मार्केट में स्पीकर लगवाने के लिए गया था। वायरल हुए दूसरे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सचिन लोहिया एक तरफ खड़ा है और मैकेनिक अपना काम कर रहा है। इस दौरान सचिन लोहिया शांतिपूर्वक अपना फोन चला रहा था। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि सचिन लोहिया ने मैकेनिक से कुछ कहा, लेकिन मैकेनिक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस बात से नाराज होकर सचिन लोहिया ने दुकानदार पर गुस्सा निकाला और उसे पीटना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने सचिन को घेर लिया, जिसके बाद वह डरकर अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

नोएडा पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत सचिन कुमार लोहिया को गिरफ्तार कर लिया। उस पर मारपीट, गाली-गलौज और रफ ड्राइविंग का आरोप लगाया गया है। साथ ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 38500 का चालान भी काटा है। नोएडा पुलिस इस मामले की जांच शुरू मे जुटी है

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने सचिन लोहिया की हरकतों की कड़ी निंदा की है। कई यूजर्स ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।