Crime : महिला ने 13 वर्षीय बच्चे को खिलाया जहरीला पदार्थ

:- अज्ञात महिला ने 13 वर्ष के बच्चे को जबरन खिलाया जहरीला पदार्थ


नोएडा :- नोएडा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक अज्ञात महिला ने बच्चे को जहरीला पदार्थ खिलाकर अगवा करने की कोशिश की बच्चे को उपचार के लिए नोएडा जिला अस्पताल सेक्टर 30 ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

यशपाल धामा ने बताया

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने मीडिया को बताया कि बरौला गांव में रहने वाली श्रीमती नगमा का 13 वर्षीय बेटा गुलजार कल अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी वहां पर एक महिला आई। महिला ने बारात घर का पता पूछा। गुलजार ने उसे बताया कि बरात घर सामने है। महिला ने उससे कहा कि तुम बरात घर तक मुझे लेकर चलो। जब गुलजार ने अनजान महिला के साथ वहां पर जाने से इनकार किया तो महिला ने उसकी गर्दन पकड़ कर, जबरन उसके मुंह में कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया।

प्रत्येक दर्शी और परिजनों की मानें तो उनका कहना है कि महिला बेहोश कर कर बच्चे को चोरी करना चाहती थी।