Noida News : थाना सेक्टर-39 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

नोएडा। थाना सेक्टर-39 की पुलिस टीम ने सेक्टर-44 के सामने चेकिंग की। इस दौरान, एमिटी गोल चक्कर की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई और सेक्टर-98 की तरफ भागने का प्रयास किया।

पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया और जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान विजय (25 वर्ष) के रूप में हुई, जो ग्राम सरूरपुर, थाना सदर, जिला फरीदाबाद, हरियाणा का निवासी है। दूसरे बदमाश नौशाद उर्फ टोला (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। वह मोरना, थाना सेक्टर-24, नोएडा का निवासी है।

बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर), 8 मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा बरामद किए गए। यह तमंचा एक जिन्दा और एक खोखा कारतूस के साथ था। ये बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते हैं।

घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस बदमाशों के अपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी जुटा रही है।