Noida : मालिकाना हक ना मिलने से परेशान फ्लैट खरीदार

:- सुपरटेक केपटाउन के फ्लैट ओनर्स रजिस्ट्री ना होने से परेशान

:- 26 नवंबर को निकाली जाएगी कार रैली

:- फ्लैट ओनर्स महासंघ की बैठक में लिया गया फैसला

Noida :- रविवार को सुपरटेक केपटाउन के क्लब में नोएडा फ्लैट ओनर्स महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि सुपरटेक केपटाउन फ्लैट खरीददारों द्वारा पूरी पेमेंट करने और कब्जे के बावजूद भी रजिस्ट्री (मालिकाना हक) करने में टालमटोल करने के विरुद्ध 26 नवंबर को कार रैली निकाली जाएगी और ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को देगा।

कार रैली में नोएडा की सभी हाउसिंग सोसायटीज के ऐसे परेशान लोगों के भाग लेने के लिए आमंत्रित

सुपरटेक केपटाउन ( Supertech CapeTown ) के फ्लैट ओनर्स ने बताया कि उन्हें अपने ही फ्लैट पर मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। बैंक भी ऐसी प्रॉपर्टी पर ऋण नहीं देते हैं। ऐसी स्थिति में फ्लैट ओनर्स अपनी जरूरतों के लिए धन का प्रबंध भी नहीं कर पाते हैं। इसी विषय को लेकर फ्लैट ओनर्स महासंघ 26 नवंबर को कार रैली निकालकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को देगा।

कार रैली में जनपद की तमाम हाउसिंग सोसायटीज के ऐसे परेशान लोगों के भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। दुबे ने बताया कि इसके लिए जागरूकता फैलाई जा रही है।
इस कार रैली मे जनपद की तमाम हाउसिंग सोसायटीज के ऐसे परेशान लोगों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।