T20 World Cup 2022 : पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड बना विश्व विजेता

Desk report :- T20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला । टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया । इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। आदिल रशीद और सैम करन की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान निर्धारिब 20 ओवरों में 137 रन ही बना पाया। इंग्लैंड ने पॉवरप्ले में 3 विकेट गवाए, पाकिस्तान ने अच्छी वापसी जरूर की लेकिन मिडिल आर्डर में वह स्टोक्स को आउट करने में नाकाम रहे। स्टोक्स ने नाबाद 52 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।इंग्लैंड 6 गेंदें शेष रहते लक्ष्य तक पहुँच गया। इंग्लैंड ने 5 विकेट से मैच जीता और विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। इस खिताबी भिड़ंत में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है।

बेन स्टोक्स रहे जीत के हीरो

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक बार फिर अपनी टीम के लिए हीरो बने हैं। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में उन्होंने 49 गेंद में 52 रनों की पारी दमदार खेली। उनकी इस सूझबूझ भरी पारी के दम पर ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 पांच विकेट से हराया। यह पहली बार नहीं है जब स्टोक्स ने इंग्लैंड को बड़े मैचों में जीत दिलाई है। इससे पहले उन्होंने 2019 वनडे विश्व कप भी उन्होंने आखिरी ओवरों में इंग्लैंड को चैंपियन बनाया था।

जानिए किस टीम को मिला कितनी विजय धनराशि

यह मैच जीतकर खिताब अपने नाम करने वाली इंग्लैंड की टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13.05 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं उपविजेता के तौर पर फाइनल हारने वाली पाकिस्तान की टीम 800,000 डॉलर (करीब 6.52 करोड़ रुपये) अपने साथ लेकर जाएगी। वहीं दूसरी तरफ सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार कर बाहर हुई भारतीय क्रिकेट टीम को 400,000 डॉलर (करीब 3.6 करोड़ रुपये) की हकदार बनीं है। जबकि सुपर 12 मुकाबले जीतने के आधार पर टीम इंडिया को कुल 4.56 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा इस बार टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी आईसीसी ने पैसों की बारिश की है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से लेकर हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इनाम दिया जाएगा।

T20 वर्ल्ड कप 2022 प्राइज लिस्ट

राउंडकितनेप्रति टीमकुल
विजेता1करीब 13.05 करोड़ रुपयेकरीब 13.05 करोड़ रुपये
उप-विजेता1करीब 6.52 करोड़ रुपयेकरीब 6.52 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल हारने पर2करीब 3.26 करोड़ रुपयेकरीब 6.52 करोड़ रुपये
सुपर-12 में जीत पर30करीब 32.62 लाख रुपयेकरीब 9.76 करोड़ रुपये
सुपर-12 में हार पर8करीब 57.08 लाख रुपयेकरीब 4.55 करोड़ रुपये
पहले राउंड में जीत पर12करीब 32,50 लाख रुपयेकरीब 3.90 करोड़ रुपये
पहले राउंड में हार पर4करीब 32,50 लाख रुपयेकरीब 1.29 करोड़ रुपये
कुलकरीब 45.68 करोड़ रुपये