गैंगस्टर कपिल मान का मौसेरा भाई संजीत मान गिरफ्तार, हत्या की साजिश में शामिल

✍🏻 योगेश राणा


नोएडा। नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर-104 में एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की हत्या के मामले में गैंगस्टर कपिल मान के मौसेरे भाई संजीत मान को गिरफ्तार किया है। संजीत हत्या के षड्यंत्र में शामिल था और लंबे समय से फरार चल रहा था। सूरज मान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या 19 जनवरी 2024 को हुई थी, जिसके बाद से यह मामला चर्चा में है। पुलिस इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो और आरोपियों की तलाश जारी है।

फरार था संजीत मान, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

संजीत मान हत्या की साजिश का अहम हिस्सा था और वारदात से पहले कपिल मान से मिला था। नोएडा पुलिस ने काजल खत्री, कपिल मान की पत्नी, से पूछताछ के बाद संजीत के ठिकाने की जानकारी प्राप्त की थी। काजल खत्री पर इस हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप था, और उसे पिछले महीने दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। काजल से मिली जानकारी पर पुलिस ने शुक्रवार को संजीत को गिरफ्तार किया।

आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी

नोएडा पुलिस के अनुसार, वारदात में शामिल तीसरे शूटर और एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी अब भी बाकी है। पुलिस की तीन टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।