तुस्याना गांव में अवैध प्लाटिंग का मामला: 18 भूमाफियाओं पर एफआईआर दर्ज


:- नोएडा पुलिस कमिश्नरेट और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई।

ग्रेटर नोएडा :- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गांव तुस्याना में सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनी काटने वाले 18 भूमाफियाओं के खिलाफ आखिरकार कार्रवाई शुरू हो गई है। कमिश्नरेट पुलिस के थाना ईकोटेक थर्ड में इन सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

एफआईआर में 18 लोग नामजद, साक्ष्य मजबूत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अवैध कॉलोनाइजर्स और भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह को सौंपी गई है। एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 329(3) और सार्वजनिक संपत्ति नुक्सान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि उनके पास आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं, जो पुलिस को सौंपे जाएंगे।

डिप्टी कलेक्टर की रिपोर्ट ने खोली सच्चाई

दादरी के उपजिलाधिकारी ने 7 फरवरी 2024 को तुस्याना गांव के खसरा नंबर 517, 964, 967, 975, 981, 984, 985, 992 और 1007 पर अवैध प्लाटिंग की रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड की विवादित भूमि के बहाने पिछले डेढ़ साल से सरकारी और प्राधिकरण की भूमि पर भूमाफिया अवैध कॉलोनियां काट रहे थे।

आरोपियों में बाहरी लोगों की भी संलिप्तता

नामजद आरोपियों की सूची में स्थानीय लोगों के साथ कन्नौज और बिहार से जुड़े व्यक्तियों के नाम भी शामिल हैं। यह दर्शाता है कि अवैध प्लाटिंग का यह खेल केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बाहरी लोग भी सक्रिय हैं।

इन लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने सतवीर शहादत अली, धनी उर्फ धनीराम, गोविंद शर्मा, सुनील बंसल, हरिश्चंद्र अरोड़ा,शहादत खान,मोनू खान, नजाकत अली,दयाराम शर्मा, मोहब्बत,शिवराम शर्मा, कृष्ण शर्मा, धूम सिंह,अंकित राजू, अमित कुमार

भूमाफियाओं पर कसेगा कानूनी शिकंजा

पिछले छह महीनों से प्राधिकरण लगातार इस मामले में कार्रवाई करने का प्रयास कर रहा था। अब एफआईआर दर्ज होने के बाद भूमाफियाओं पर कानूनी शिकंजा कसने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।