योग और व्यायाम भारतीय संस्कृति का पौराणिक हिस्सा : श्रीचंद शर्मा


:- गाजियाबाद में दिल्ली-एनसीआर के सबसे बड़े जिम का उद्घाटन

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लाल कुआं में मंगलवार को डीआर कॉम्प्लेक्स में दिल्ली-एनसीआर के सबसे बड़े जिम ‘बॉडी हंक्स’ का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी श्रीचंद शर्मा और प्रसिद्ध फिटनेस आइकॉन दीपक शर्मा (जेलर, तिहाड़) ने रिबन काटकर जिम की शुरुआत की।

स्वस्थ शरीर से बनेगा स्वस्थ समाज : श्रीचंद शर्मा

उद्घाटन के दौरान श्रीचंद शर्मा ने योग और व्यायाम के पौराणिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सनातन काल से ही ऋषि-मुनि योग साधना के माध्यम से शरीर और मन को स्वस्थ रखते थे। उन्होंने युवाओं को स्वस्थ रहने और समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

स्टेरॉइड से दूर रहें युवा: दीपक शर्मा

दीपक शर्मा ने युवाओं को नशे और गलत आदतों से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि फिटनेस एक निरंतर प्रक्रिया है और इसे मेहनत और लगन से ही हासिल किया जा सकता है। उन्होंने स्टेरॉइड और अन्य दवाओं के खतरों पर भी प्रकाश डाला।

मुख्य रूप से उपस्थित रहे

इस कार्यक्रम में मशहूर रेसलर राधे गुर्जर, फिटनेस आइकॉन विपिन गुर्जर, और एमसी पंडित जैसे विशेषज्ञों ने युवाओं को फिटनेस टिप्स दिए। जिम डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि ‘बॉडी हंक्स’ में अत्याधुनिक वर्कआउट मशीनें उपलब्ध हैं और वेटलिफ्टिंग, कार्डियो, योगा जैसे कार्यक्रम फिटनेस प्रेमियों के लिए आयोजित किए जाएंगे।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति।

कार्यक्रम में सीताराम शर्मा (जिला सहकारी बैंक निदेशक), नरेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार), राहुल पंडित (भाजपा जिला उपाध्यक्ष), और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित फिटनेस प्रेमियों को पुरस्कृत किया गया और उन्हें फिट रहने के महत्व को समझाया गया।