नोएडा :- 29वीं सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप मे भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश को 6-0 से हराकर ग्रुप सी की विजेता बनी। यह मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पतिक स्टेडियम में खेला गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सावित्री ठाकुर, राज्यमंत्री (महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
भारतीय रेलवे की युमनाम कमला देवी ने 3वें और 13वें मिनट में, जबकि अंजू तमांग ने 15वें, 19वें और 28वें मिनट में गोल कर टीम को 5-0 की बढ़त दिलाई। खेल के दूसरे हाफ में संजू ने 57वें मिनट में एक और गोल किया, जिससे भारतीय रेलवे ने 6-0 से जीत दर्ज की।
समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेता भारतीय रेलवे को ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन ने ट्रॉफी दी। अन्य गणमान्य अतिथियों में मनीष कुमार वर्मा, कंचन गुप्ता, और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद मौजूद थे।