✍🏻 योगेश राणा
नोएडा / लखनऊ :- उत्तर प्रदेश सरकार ने मिडडे मील योजना के तहत छात्रों के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। इस पहल के तहत प्रत्येक छात्र-छात्रा को अतिरिक्त न्यूट्रिशन खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनके पोषण में सुधार हो सके।
क्या मिलेगा छात्रों को?
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि छात्रों को हर दिन अतिरिक्त न्यूट्रिशन के रूप में निम्नलिखित सामग्री मिलेगी:
20 ग्राम मात्रा में इनमें से कोई एक खाद्य पदार्थ:
- मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, रामदाना या बाजरे का लड्डू।
- 50 ग्राम भुना चना भी छात्रों को प्रदान किया जाएगा।
यह योजना सप्ताह के हर गुरुवार लागू की जाएगी, जिससे छात्र हर महीने कुल 19 विद्यालय दिवसों पर इस अतिरिक्त न्यूट्रिशन का लाभ उठा सकेंगे।
इस योजना पर लगभग 95 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसमें 57 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 38 करोड़ रुपये राज्य सरकार का हिस्सा होगा।
मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली न्यूट्रिशन सामग्री दी जाए। खाद्य सामग्री का क्रय स्थानीय स्तर पर निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाएगा ताकि छात्रों को पौष्टिक आहार मिल सके।