Noida News : सड़कों पर आए दिन जाम , ट्रैफिक कर्मी फरमा रहे आराम

नोएडा।
नोएडा शहर की व्यस्ततम सड़कों पर आए दिन जाम की समस्या शहर वासियों के पसीने छुड़ा रही है। यातायात विभाग भले ही अपनी मुस्तादी और कर्तव्य निष्ठा का दम भरता हो लेकिन उनके मातहत विभाग की साख को बट्टा लगा रहे हैं। अधिकांश स्थान पर अपनी ड्यूटी से नदारद रहने वाले यातायात कर्मियों की चर्चा शहर में आम रहती है। लेकिन इस बार एक वीडियो ने तो शहर की यातायात व्यवस्था पर यातायात कर्मियों की हीला हवाली की पोल खोल कर रख दी है।

वायरल हो रही एक वीडियो में रामकुमार नाम के यातायात कर्मी को ड्यूटी के दौरान पेड़ के नीचे सोने का दावा किया जा रहा है । यही नहीं यातायात कर्मी से वीडियो बनाने वाले ने जब इसका कारण पूछा तो यातायात कर्मी वीडियो में पैर दर्द का हवाला देते हुए भी सुना जा सकता है। यह वीडियो एडवोकेट सतेंद्र सिंह नाम के शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से सार्वजनिक भी की है। जिस पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से तत्काल प्रभाव से प्रतिक्रिया भी आई है । नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्रभारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं ।