नोएडा,(हरवीर चौहान)।
गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नए मीडिया सेल सेंटर का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि यह प्रदेश का पहला इस तरह का मीडिया सेल सेंटर है, जिससे सोशल मीडिया से लेकर अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक की खबरों पर नजर रखी जाएगी। इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में नए मीडिया सेल सेंटर का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मीडिया सेल सेंटर को जिले की प्Óडै विंग से भी इसको जोड़ा गया है। सोशल मीडिया सेल का भी यहां पर गठन किया गया है। उनको भी यहां पर कार्य करने का स्पेस दिया गया है। इसे सोशल मीडिया पर नजर रहेगी। इसके साथ ही जिले की जो भी खबरें हैं उनकी रेगुलर रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी सोशल मीडिया लैब का भी गठन किया जाना बाकी है। सोशल मीडिया पर चलने वाली गलत गतिविधि, भ्रामक खबरें व लोगों को भड़काने व उकसाने वाली पोस्ट पर नजर रखी जाएगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि कमांड कंट्रोल सेंटर से जोड़े जाने से फायदा मिलेगा और क्राइम कंट्रोल पर भी मदद मिलेगी। घटनाओं के फ्लैश होते ही उनकी सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से निचले स्तर के अधिकरियों को दी जाएगी। यहां पर दो शिफ्ट में 24 घंटे काम होगा। एसीपी मुख्यालय के निर्देशन में यह काम करेंगे। अभी 14 लोगों की टीम है, जिसको एक इंस्पेक्टर लीड करेंगे। ट्रेनिंग करने के बाद इसमें स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाएगी। सोशल मीडिया पर मिली शिकायतों का थानों को जानकारी देकर निस्तारण कराया जाएगा।