अच्छी खबर : पुलिस ने काउंसलिंग के बाद 2 वर्ष से गुमशुदा महिला को परिजनों से मिलवाया


Noida :- पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा समय-समय पर विभिन्न शैल्टर होम मे आवासित बच्चो एवं महिलाओं की कांउसलिंग की जाती है। काउंसलिंग के दौरान ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा अपना घर आश्रम सेक्टर-34 नोएडा में एक महिला ने अपना नाम रूपा(काल्पनिक नाम) बताया जिसको थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा अपना घर आश्रम शैल्टर होम सेक्टर-34 नोएडा में लाया गया था। महिला ने यह भी बताया कि वह परिवार से कुछ अनबन हो जाने के कारण घर से गुस्से में निकल आयी और ट्रेन में बैठ गयी जो लावारिस हालत में थाना सेक्टर-20 पुलिस को मिली थी। महिला को लावारिस हालत में घूमता देखकर थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा शैल्टर होम में दाखिल कराया गया था। ए.एच.टी.यू. टीम द्वारा काउन्सलिंग की गई महिला द्वारा बताया गया की उसके पति अमरोहा के एक कारखाने में कार्य करते है। ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा कोतवाली अमरोहा की चौकी टीपीनगर वार्ता कर महिला के पति के बारे में पता किया तो एक व्यक्ति ने महिला के पति का पता बताया जिसपर टीपी नगर चौकी पर नियुक्त का0 संजय कडे प्रयास के बाद बताये हुए पते पर पहुँचे और महिला के पति को महिला के बारे में बताया जिसपर महिला के पति उसके परिवारिजनों को द्वारा गुमशुदा महिला के बारे में जानकार खुशी जताई गयी। आज दिनांक 05.08.22 को महिला रूपा(काल्पनिक नाम) का पति व उसका बेटा महिला से 02 वर्ष बाद आपस में मिले तो भावुक होकर आंखो में खुशी के आंसू आ गये। सभी लोगों द्वारा थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। महिला को अपना घर आश्रम के सहयोग सुपुर्दगी की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *