Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई।


:- बरौला में 2.5 करोड़ की जमीन को कब्जामुक्त कराया

नोएडा। अवैध निर्माण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी है। बुधवार को प्राधिकरण ने बरौला क्षेत्र में हनुमान मूर्ति के पास करीब 2.5 करोड़ रुपये की मूल्यवान जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह जमीन प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित थी, जिस पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर शोरूम निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

600 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण

बरौला स्थित खसरा नंबर 603 पर स्थित यह जमीन लगभग 600 वर्ग मीटर में फैली हुई है। बाजार मूल्य के अनुसार इस जमीन की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है। इस पर भूमाफियाओं ने बेसमेंट बनाने का काम शुरू कर दिया था। पिलर और अन्य निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा था।

प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई

प्राधिकरण ने अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पहले नोटिस चस्पा किया था, जिसमें निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अवैध निर्माण जारी रहने पर प्राधिकरण ने बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से निर्माण को ढहा दिया।

ध्वस्तीकरण में विरोध, पुलिस ने संभाली स्थिति

ध्वस्तीकरण के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाली और कार्रवाई में बाधा डालने वालों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद पूरी जमीन को कब्जामुक्त कर लिया गया।

लगातार चल रहा है प्राधिकरण का अभियान

नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को भी सोरखा गांव के डूब क्षेत्र में 400 करोड़ रुपये की जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। प्राधिकरण का कहना है कि अवैध निर्माण और कब्जे को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।