:- शिवम मावी का भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात : सोमेंद्र तोमर
:- IPL 2023 में शिवम मावी पर गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है
नोएडा :- भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करने वाले नोएडा के खिलाड़ी शिवम मावी का स्वागत शहर में जोरदार तरीके से किया जा रहा है। सेक्टर 52 में स्थित मावी के घर पर बधाई देने के लिए समाजसेवी संस्था, राजनीतिक दल रिश्तेदारों, प्रशिक्षकों और शुभचिंतक पहुंच रहे हैं। इस उपलक्ष में मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र सिंह तोमर, शिवम मावी को बधाई देने उनके घर पहुंचे। आपको बता दें कि शिवम मावी ने अपने पहले टी20 इंटरनेशनल डेब्यू सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी, बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग से हर खेल प्रेमियों को प्रभावित किया है।
ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र सिंह तोमर ने कहा
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि टीम इंडिया में अपनी जगह और पहचान बनाकर देश, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ माता पिता की शान बढ़ाई है। शिवम मावी का भारतीय टीम में चयन होने के बाद उत्तर प्रदेश का हर एक खिलाड़ी गर्व महसूस कर रहा है। मावी ने विपरीत स्थितियों में अपने आप को स्थापित किया है। यह खिलाड़ी आने वाले दिनों में टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरेगा। मावी नए बच्चों के लिए रोल मोडल बनेगा। नोएडा के शिवम मावी ने 2018 में भारतीय टीम को अंडर 19 वल्र्ड कप दिलाने में अहम रोल अदा किया था। उसके बाद आईपीएल में केकेआर टीम के साथ जुड़े। केकेआर के लिए खेलते हुए उन्होंने कई दिग्गजों को आउट किया है। इस बार के 2023 IPL में शिवम मावी पर गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। मुंबई में खेले गए पहले टी 20 में सिर्फ 22 रन देते हुए चार विकेट झटके। अगले मैच में महंगे साबित हुए तो बल्ले से योगदान दिया। विपरित हालातों में 15 गेंद में ताबड़तोड़ 26 रन कूटे। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में बैटिंग बोलिंग के मौके नहीं मिला, तो बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा। खास बात यह है कि मावी नई गेंद के अलावा पुरानी गेंद से भी बॉलिंग करने का माद्दा रखते हैं। पिछले कुछ समय से मावी को घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है।
इस दौरान पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन रीना भाटी, समाजसेवी अशोक श्रीवास्तव, श्यामवीर चौधरी, गजेंद्र मावी, निरंजन बंसल, सुनील नागर, ओम यादव, लोकेश यादव, रिंकू नंबरदार, संजीव भाटी, रजनीश, अर्पित भाटी, चमन अवाना, गोपाल गौड़, इन्द्रराज खटाना, योगेश भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।