नोएडा :- नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित नोएडा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार से सेक्टर-122 स्थित एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला जाएगा। नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पराशर ने बताया कि टूर्नामेंट में आठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। टूर्नामेंट नाकआउट प्रारूप में खेला जाएगा। 9 व 10 दिसंबर को लीग चरण के मैच खेले जाएंगे। 16 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल व 17 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
नोएडा मीडिया कप प्रतिभाग करने वाली टीम
प्रतिभाग करने वाली टीमों में दैनिक जागरण, नोएडा मीडिया क्लब, स्पोर्ट्स तक, जी न्यूज, टीवी 9 डिजीटल, नेटवर्क 18, नेटवर्क10 व एनईए शामिल हैं। नेक्सजेन एनर्जिया, रिनाउंड ग्रुप, एचआरडी ग्रुप, यएफलेक्स, नैक नोएडा अपरैल, आइसीसीपीएल, प्रकाश हास्पिटल, मदरलैंड हास्पिटल, मैत्री एक परिचय, नवरत् फाउंडेशन, युवा क्रांति सेना, स्टील कंपनी, डेलिजेंट बिल्डर्स, रिद्धि-सिद्धि पेपर्स, मोबाइल हाउस टूर्नामेंट के स्पांसर है।
इस अवसर पर मौजूद रहे।
इस मौके पर नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर खेल समिति के लोकेश चौहान, रिंकू यादव, इक़बाल चौधरी, सौरभ राय, अरुण सिंह, ऐ के लाल, संगीता चौधरी, अकरम चौधरी, प्रदीप राणा समेत अन्य मौजूद रहे।