नोएडा न्यूज़ : आज थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सेक्टर-41 पुलिस चौकी के सामने वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली कि नशीले पदार्थ का इस्तेमाल कर लोगों को लूटने वाले एक गिरोह के सदस्य सेक्टर-49 की तरफ से सेक्टर-37 की ओर एक अर्टिगा कार से आ रहे हैं। यह गिरोह लोगों को गाड़ी में लिफ्ट देकर नशीला पदार्थ खिलाता है और फिर उन्हें लूटता है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत RCUBE MONAND MALL के पास बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद सेक्टर-49 की तरफ से एक सफेद रंग की अर्टिगा कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी सवार बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी और RCUBE MONAND MALL कट से सेक्टर-45 की ओर भागने लगे।
पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद बदमाशों ने सेक्टर-42 के जंगल की तरफ गाड़ी मोड़ दी। खुद को घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने की नियत से गोलियां चलाईं। इसके बाद वे गाड़ी को जंगल में छोड़कर झाड़ियों की तरफ पैदल भागने लगे।
पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान शिव कुमार उर्फ चिंटू उर्फ शिवम कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह ग्राम सभापुर, थाना निघौली, जनपद एटा का निवासी है। दूसरे बदमाश की तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है।
घटनास्थल से पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, 01 जिंदा और 01 खोखा कारतूस, एक सफेद रंग की अर्टिगा कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL 1 ZC 9728), 15 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। यह कार और सामान 22 फरवरी 2025 को एक सवारी को लूटने के लिए इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में थाना सेक्टर-39 पर पहले से ही एक मामला दर्ज है।
बदमाश का आपराधिक इतिहास
घायल बदमाश शिव कुमार के खिलाफ थाना बकेवर, जिला इटावा में मुकदमा अंक 329/19 धारा 302, 201, 328, 394 भारतीय दंड संहिता और मुकदमा अंक 472/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि वह बदमाशों के गिरोह को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है।