Noida News : नोएडा पुलिस ने 25,000 के इनामी शूटर को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार


:- दादरी रोड पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

नोएडा :- नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 23 जनवरी 2025 को 25,000 रुपये के इनामी शूटर सिकंदर उर्फ सतेंद्र को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह घटना दादरी रोड स्थित शशी चौक कट पर चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की।

पुलिस ने संदिग्ध का पीछा किया, जो सेक्टर 42 के जंगलों में जाकर घिर गया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान सिकंदर उर्फ सतेंद्र के रूप में हुई, जो कि एक वांछित अपराधी है।

अपराधी के पास से हथियार और चोरी की बाइक बरामद

पुलिस ने सिकंदर के पास से .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। जांच में पता चला कि यह बाइक थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में चोरी की गई थी।

हत्याकांड में था शामिल

सिकंदर उर्फ सतेंद्र सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के एक मामले में वांछित था। उसने 19 जनवरी 2024 को सेक्टर 104 हाजीपुर में सूरज मान की गोली मारकर हत्या की थी। इस हत्या में उसके साथी कुलदीप उर्फ कल्लू और अब्दुल कादिर भी शामिल थे।गैंगस्टर रंजिश का हिस्सापुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस हत्या के पीछे खेड़ा खुर्द के गैंगस्टर कपिल मान का हाथ था। कपिल मान ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रवेश मान से रंजिश के चलते सूरज मान की हत्या के लिए भाड़े के शूटर भेजे थे।

अपराधिक इतिहास

सिकंदर का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर दिल्ली और नोएडा में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और अवैध हथियार रखने के मामले शामिल हैं :

1. धारा 336, 427, 34 भादवि और आर्म्स एक्ट (थाना मोती नगर, दिल्ली)

2. धारा 302 और आर्म्स एक्ट (थाना शाहबाद डेयरी, दिल्ली)3. धारा 302, 427, 34, 120 बी भादवि (थाना सेक्टर 39, नोएडा)