Noida News : गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर नोएडा पुलिस का विशेष अभियान

:- महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह और एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में यह अभियान संचालित किया गया।

एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने लिया सुरक्षा का जायजा

एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत गार्डन गलेरिया, सेक्टर-37, जीआईपी मॉल, बस स्टैंड, और बॉटनिकल गार्डन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस बल के साथ बीडीडीएस (बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड) टीम की मदद से संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की गई।

एसीपी प्रवीण सिंह द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने, हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) वाहनों की जांच कर उनकी तैयारियों का जायजा लिया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस प्रशासन ने इस अभियान के जरिए यह संदेश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा ताकि गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न किया जा सके।