:- स्वर्गीय महाशय तेजपाल जी का शिक्षा में ऐतिहासिक योगदान
नोएडा :- नोएडा सर्फाबाद सेक्टर 73 स्थित यदु पब्लिक स्कूल में आगामी 21 दिसंबर को वार्षिक उत्सव (एनुअल डे फंक्शन) का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए यदु पब्लिक स्कूल की एमडी कुंज यादव ने बताया कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य कम से कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी प्राथमिकता दी जाती है, जिससे बच्चे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलों में भी आगे बढ़ें।
खेल और शिक्षा में बच्चों ने बनाई पहचान
एमडी कुंज यादव ने बताया कि यदु पब्लिक स्कूल से कई छात्र-छात्राएं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल का फोकस बच्चों के सर्वांगीण विकास पर है ताकि वे समाज में सम्मानजनक पदों पर पहुंचें। प्रेस वार्ता के दौरान राज नारायण सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से शुरू होगा और इसमें समाज की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, डीपी यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह और जिलाधिकारी मनीष वर्मा उपस्थित रहेंगे। स्कूल प्रबंधन ने उम्मीद जताई कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।
स्कूल की स्थापना और योगदान
वर्तमान में सर्फाबाद सेक्टर 73 में स्थित यदु पब्लिक स्कूल की स्थापना उस समय हुई जब गांव की बड़ी आबादी के पास आधुनिक शिक्षा के लिए कोई संसाधन उपलब्ध नहीं थे। बच्चों को CBSE बोर्ड की शिक्षा के लिए 10 किलोमीटर तक का सफर पैदल तय करना पड़ता था। ऐसे समय में स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी स्वर्गीय महाशय तेजपाल जी ने आधुनिक शिक्षा की ज्योति जगाई।उन्होंने गांव और क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाया, जिसका परिणाम है कि आज हजारों बच्चे डॉक्टर, वकील, एमपी, एमएलए, जिला पंचायत अध्यक्ष और विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्यरत हैं। स्कूल ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को भी साकार करते हुए लड़कियों को समान अवसर दिया।
प्रबंधकों की नई सोच और लक्ष्य
वर्तमान में स्कूल का प्रबंधन कुंज यादव और कुणाल यादव के कुशल नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। योग्य शिक्षकों और प्रिंसिपल के मार्गदर्शन में स्कूल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने में जुटा हुआ है। कुंज यादव ने कहा कि स्कूल राष्ट्रीयता और उच्च मापदंडों के साथ बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करेगा।कार्यक्रम में सभी अभिभावकों और गणमान्य लोगों के शामिल होने की अपील की गई है। यह एनुअल डे समारोह न केवल बच्चों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा बल्कि स्कूल की भावी योजनाओं और संकल्पों का भी परिचायक बनेगा।