Noida : सरस मेले में कार्यशाला मे बताए सोशल मार्केटिंग के गुर

स्वयं सहायता समूहों को सरस मेले में कुशल मार्केटिंग करना सिखाया

नोएडा :- ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान द्वारा आयोजित सरस आजीविका सरस मेले में पांचवें दिन एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रोमोशन एंड मार्केटिंग ऑफ़ रूलर प्रोडक्ट्स थ्रो सोशल मीडिया नामक वर्कशॉप के माध्यम से देशभर के विभिन्न राज्यों से आई समूह की बहनों को प्रोमोशन एवं मार्केटिंग के तरीके बताए गए। यहां सोशल मीडिया विशेषज्ञ कुमार गिरीश ने बताया कि आप अपने उत्पादों को किस तरह से प्रोमोट करेंगी ताकि उनकी सफल मार्केटिंग हो सके। साथ ही यहां ऑनलाइन मार्केटिंग करने की भी जानकरी दी गई।

उन्होंने महिलाओं के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है। आप लोगों को इसके प्रति भी जागरूक होने की जरूरत है। सोशल मीडिया के माध्यम से आजकल बहुत सारी मार्केटिंग की जा रही है। आप भी इसका उपयोग कर अपने कारोबार में तरक्की कर सकती हैं। और ज्यादा से ज्यादा ग्रहको तक पंहुचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त आप अमेजन सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन करें, इसका भी लाभ आपको मिलेगा। साथ ही फ्लिपकार्ट पर सेलर कैसे बनें, यह भी जानने की जरूरत है। इस अवसर पर सभी को नायका, मिंत्रा, मीशो, इंडिया मार्ट, शॉप क्लूज, पेटीएम तथा व्हाट्सअप और टेलीग्राम पर की भी जानकारी दी गई।

मुख्य रूप से उपस्थित रहे

वर्कशॉप में मुख्य रूप से एनआईआरडीपीआर के असिस्टेंट डायरेक्टर चिरंजीलाल कटारिया, नीरू गुप्ता, सुरेश प्रसाद तथा नीना कपूर आदि उपस्थित रहे।