Noida : नोएडा एनसीआर में फिर गरजे बादल,तेज हवाओं के साथ बारिश

:- नोएडा दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि

:- किसानों के लिए बन सकती है बारिश परेशानी का सबब

नोएडा :- नोएडा और इसके आस-पास के इलाकों में एक बार फिर गरज के साथ बारिश का दौर शुरू हो चुका है। अगर देखा जाए तो मार्च का महीना खत्म होने आ रहा है। मगर मौसम ने एक बार फिर करवट लेते हुए नोएडा दिल्ली एनसीआर के आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि से मौसम बदला है वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए यह परेशानी की बात है। क्योंकि गेहूं की फसल लगभग पककर तैयार है और इस समय बे मौसम बरसात से किसानों की खेत में खड़ी फसल को नुकसान पहुंच सकता है हम आपको यहां बता दें कि मार्च के महीने की शुरुआत बारिश के साथ हुई और इसका अंत भी बारिश के साथ ही होने की संभावना है।

क्या है मौसम विभाग का अपडेट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज और कल यानी 30 और 31 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज के साथ बारिश हो सकती है कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है । 31 मार्च की शाम को कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तेज बारिश होने की उम्मीद है। सिस्टम के अवशेष 01 अप्रैल को भी छिटपुट बौछार छोड़ सकते हैं।