थाना सेक्टर-126 नोएडा : पुलिस और स्नैचर बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन घायल

नोएडा: थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने आज मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। इस दौरान तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने उनसे 05 मोबाइल फोन, 02 चोरी की मोटरसाइकिल, 03 अवैध तमंचे और 03 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

क्या है पूरी घटना

थाना सेक्टर-126 पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाश चोरी की दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कालिंदी कुंज की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने कालिंदी कुंज हाईवे पर बैरियर लगाकर चौकिंग शुरू कर दी।

तभी महामाया फ्लाईओवर की तरफ से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति और दूसरी केटीएम मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेजी से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने बैरियर को तोड़कर नाले की पटरी से यमुना घाट की तरफ भागने का प्रयास किया।

पुलिस टीम ने उनका पीछा किया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को गोली लगने से घायल कर दिया।

घायल बदमाशों की पहचान

  1. इरशाद (21 वर्ष): पिता का नाम जाकिर, निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली। मूल पता ग्राम मधुबनी, थाना बलुवा बाजार, जिला सुपौल, बिहार।
  2. नसीम (22 वर्ष): पिता का नाम मोहम्मद सलीम, निवासी जी ब्लॉक, शास्त्री पार्क, दिल्ली।
  3. सुमित (21 वर्ष): पिता का नाम दौलतराम, निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली।

पुलिस ने बदमाशों से 05 मोबाइल फोन, 02 चोरी की मोटरसाइकिल, 03 अवैध तमंचे और 03 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कबूल किया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनते थे।

उन्होंने यह भी बताया कि 25 फरवरी 2025 को सेक्टर-19 नोएडा स्थित बारात घर के पास से एक व्यक्ति से वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन छीना गया था, जिसके कवर में 2500 रुपये भी थे। इसके अलावा, जनवरी महीने में सेक्टर-58 नोएडा से एक व्यक्ति से सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन भी छीना गाया था।

घायल बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:

  1. एफआईआर नंबर-006138: धारा-303(2) बीएनएस, थाना ई-पुलिस स्टेशन, दिल्ली।
  2. एफआईआर नंबर-004237: धारा-303(2) बीएनएस, थाना ई-पुलिस स्टेशन, दिल्ली।
  3. मुकदमा संख्या-29/25: धारा 304 बीएनएस, थाना सेक्टर-58 नोएडा।
  4. मुकदमा संख्या-65/25: धारा 304 बीएनएस, थाना सेक्टर-20 नोएडा।
  5. मुकदमा संख्या-45/25: धारा 109(1), 317(2), 317(5) बीएनएस और 3/25/27 आयुध अधिनियम, थाना सेक्टर-126 नोएडा।

घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। और पुलिस मामले की जांच कर रही है।