Smart phone distributed in IMS Law College : आईएमएस लॉ कॉलेज में बांटा गया स्मार्ट फोन

नोएडा:- आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटा गया। संस्थान द्वारा आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम में आईएमएस की डीन मेजर नुपुर गुप्ता, रजिस्ट्रार प्रदीप सारस्वत के साथ संस्थान के शिक्षकों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं आज के कार्यक्रम में बीए.एलएलबी एवं एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

छात्रों को संबोधित करते हुए मेजर नुपुर गुप्ता ने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि सरकार द्वारा दिया जा रहा स्मार्टफोन आप सभी के पढ़ाई-लिखाई में उपयोगी होगी। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन का उपयोग ज्ञानवर्धन विषयों को खोजने एवं पाठ्यक्रम की जटिलता को इंटरनेट के माध्यम से हल करने में सहायक होगी। कार्यक्रम के दौरान मेजर गुप्ता ने छात्रों को मोबाइल देते हुए शिक्षण कार्य के लिए जागरूक किया, साथ ही जीवन में निरंतर आगे बढने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के रजिस्ट्रार प्रदीप सारस्वत ने बताया कि आज बीए.एलएलबी एवं एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। मंगलवार को आईएमएस लॉ कॉलेज के 59 छात्राएं एवं 79 छात्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरण योजना के लाभार्थी बने। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में 137 छात्र-छात्राओं ने स्मार्टफोन प्राप्त कर अपनी खुशियां जाहिर की।