नोएडा में हुआ अजीबोगरीब हादसा : स्कूटी दुर्घटना में महिला एलिवेटेड पुल के पिलर पर लटकी


✍🏻 योगेश राणा

नोएडा :- एक कहावत अक्सर सुनी जाती है, “आसमान से टपका, खजूर में लटका”, और आज नोएडा शहर में इसका साक्षात उदाहरण देखने को मिला। गाजियाबाद के एक युवक और उसकी महिला मित्र के साथ नोएडा सेक्टर 25 के पास एक अजीब दुर्घटना घटी। युवक अपनी महिला मित्र के साथ नोएडा घूमकर वापस गाजियाबाद की ओर जा रहा था, जब अचानक उनकी स्कूटी एक वैगनर कार के कारण अनियंत्रित हो गई।स्कूटी डिवाइडर से टकराने के बाद, महिला मित्र एलिवेटेड पुल के पिलर पर जा लटकी, जबकि युवक उसे बचाने के प्रयास में पिलर पर कूद गया। घटना को देख रही पब्लिक ने इस पूरे दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 20 की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत महिला और युवक दोनों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार जारी है।

ADCP नोएडा मनीष मिश्रा का बयान :

एडीसीपी मनीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद निवासी युवक अपनी महिला मित्र के साथ सेक्टर 18 नोएडा से लौट रहा था। जब वे एलीवेटेड पुल के पास पहुंचे, तो उनके आगे चल रही वैगनर कार के अचानक मुड़ने से उनकी स्कूटी का नियंत्रण बिगड़ गया और यह दुर्घटना घटी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर मौके से दोनों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।घटना की जांच जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।