मंगलवार को भी लोगों ने जमकर की खरीददारी
नोएडा:- सेक्टर.33 ए स्थित नोएडा हाट में आयोजित नॉर्थ.ईस्ट फैस्टिवल में लोगों ने मंगलवार को भी जमकर खरीददारी की। इस अवसर पर लोगों ने फूड कोर्ट में भी विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का सेवन कर आनंद उठाया। ज्ञात हो कि 26 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक नोएडा सेक्टर 33 स्थित नोएडा हॉट में नार्थ ईस्ट के 8 प्रदेशों अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालेंड, त्रिपुरा, और सिक्किम के हैंडिक्राफ्ट और वहां के अन्य सामान को प्रस्तुत करने के लिए नार्थ ईस्ट फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भारत सरकार के मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ टैक्स्टाइल के डेवलेपमेंट कमिश्नर हैंडिक्राफ्ट तथा नेशनल डिजाइन सेंटर एवं नार्थ ईस्ट स्टेट गार्वमेंट डिपार्टमेंट के पारटिसिपेशन सहयोग से किया जा रहा है। नार्थ ईस्ट के सभी 8 प्रदेशों के हैंडिक्राफ्ट कलाकार यहां अपनी क्राफ्ट, खानपान, संस्कृति, पर्यटन और अपनी परंपरा से रूबरू करा रहे हैं। इसी कड़ी में आयोजन के 12वें दिन मंगलवार को महिलाओं, युवतियों एवं युवाओं ने यहां मेले का लुत्फ उठाया। यहां त्रिपुरा के उत्पादों में बांस के बने सजावट के सामान, बारह सिंगा हिरन, थर्मस बोतल, कंघा, बैग, पर्स, पेपर फ ाइल, ज्वैलरी बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, चटाई, गमले तथा गमले के स्टेंड आदि नोएडवासियों को खूब भा रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्यों के हस्तनिर्मित उत्पाद यहां नोएडावासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। 11 सितंबर तक चलने वाले फैस्टिवल में लोग सुबह 11 बजे से रात 08 बजे तक खरीददारी कर सकेंगे।