श्रीकांत त्यागी के समर्थन में धरने के साथ डीएम को सौंपा गया ज्ञापन


गाजियाबाद :- श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी भूमिहार ब्राहम्ण समाज मोर्चा ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया और डीएम के माध्यम से सीएम योगी को ज्ञापन भी सौंपा। धरना संयोजक अश्वनी त्यागी ने कहा कि जिस तरह से इस मामले में एक तरफा कार्रवाई हुई है, वह निदंनीय है। श्रीकांत त्यागी पर गलत तरीके से गैंगस्टर लगाया गया है। जो लोग पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे उन पर भी झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजा गया। जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना ने कहा कि पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की पत्नी को तीन दिन, दो रात लगातार थाने में रखा। ऐसा किस नियम के तहत किया गया। श्रीकांत त्यागी को इस पूरे मामले में एक बड़े अपराधी की तरह पेश किया गया। सांसद महेश शर्मा के दबाव में नोएडा पुलिस ने गलत तरीके से कार्रवाई की है। मोर्चा द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि श्रीकांत त्यागी के बालकनी के खुले शेड को अतिक्रमण बताकर तोड़ा गया है, उसका मुआवजा दिया जाए, श्रीकांत पर गैंगस्टर हटाया जाए और उसे रिहा किया जाए, श्रीकांत को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिन लोगों द्वारा पेड़ पौधे उखाड़े गए हैं उनके खिलाफ पर्यावरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि श्रीकांत त्यागी और उसकी पत्नी के घर पर न होने के बाद सोसायटी वासियों द्वारा उनके बच्चों व पालतु जानवर को बंद कर दिया गया, उन्हें डराया धमकाया गया और उनका बिजली.पानी काट दिया गया। ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके अलावा सांसद महेश शर्मा से खतरा बताते हुए श्रीकांत त्यागी के परिवार के लिए सुरक्षा की मांग भी मोर्चा की ओर से की गई है। धरना देने वालों में कुलदीप त्यागी, मनीष त्यागी काकड़ा, रामचंद्र सिंह, सुशील कुमार तयागी, ओडी त्यागी, रामअवतार त्यागी, आलोक त्यागी, अशोक त्यागी, सुदर्शन त्यागी, सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे।