पुलिस और दबंगों से परेशान तमाम परिवार पलायन को मजबूर

बागपत।

पुलिस के तानाशाही रवैया के कारण और गांव के दबंग लोगों की दबंगई से परेशान विशेष समुदाय के आधा दर्जन परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। इतना ही नहीं विशेष समुदाय के परिवारों ने मकान के बाहर पोस्टर चस्पा कर लिखा है, कि पुलिस और दबंगों के कारण “”” पलायन करने को हुए मजबूर, इसलिए हमारा मकान बिकाऊ है””  पीड़ित परिवार द्वारा आला अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण उन्होंने पलायन करने का निर्णय लिया है। 

 पूरा मामला बिनौली थाना क्षेत्र के चंदायन गांव का है, जहां कुछ समय पूर्व 6 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ एक युवक ने कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी सूचना पीड़ितों ने थाने में दी। सूचना पर बिनोली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि कुकर्म करने के आरोपी युवक के परिजन दबंग किस्म के हैं जो उन पर फैसला करने का दबाव बना रहे है और पीड़ित परिवार को ही झूठे मामले में फसाने का प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नही पुलिस भी लगा लगातार पीड़ित परिजनों को ही उठाकर थाने ले जाती है और उन्हें परेशान किया जाता है। इस संबंध में उन्होंने आला अधिकारियों से गुहार भी लगाई, लेकिन उन्हें न्याय न मिलने के कारण पीड़ित परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं। आधा दर्जन से अधिक विशेष समुदाय के परिवार ने अपने मकान के बाहर पोस्ट चश्मा किया है, जिस पर लिखा है की , पुलिस और दबंग की दबंगई के कारण हुए परेशान। गांव से पलायन करने को हुए मजबूर, इसलिए हमारा मकान है बिकाऊ। उक्त मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारी चुप्पी साधे है। अब देखना यह होगा की पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या ये परिवार पलायन करने को मजबूर होगे।