Twin Tower : सीएम ऑफिस ने जारी की दोषी अधिकारियों की सूची

भ्रष्टाचार की इमारत ट्विन टावर के 26 जिम्मेदार अफसरों की लिस्ट जारी

नोएडा। आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया है अब यूपी सरकार के द्वारा नोएडा के सेक्टर 93ए में बनाए गए ट्विंस टावर में शामिल भ्रष्टाचार के अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए 32 मंजिला टावर में 26 प्रमुख अधिकारियों की सूची जारी की गई है। 2006 से बनाए जा रहे ट्विन टावर तत्कालीन सीओ महेंद्र मोदी नोएडा में तैनात थे। इसके बाद तैनात किए गए पांच सीईओ के खिलाफ  भी सूची में जारी की गई है। सीएम ऑफि स से जारी की गई सूची में 26 अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसके अलावा चार सुपरटेक लिमिटेड के निदेशक और आर्किटेक्ट भी शामिल है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा भ्रष्टाचार पर एक्शन जारी रहेगा। पहली बार इतना बड़ा निर्माण कराया गया है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया है। दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नोएडा में भ्रष्टाचार की इमारत जमींदोज कर दी गई है। इस मामले में शामिल सभी अधिकारियों की सूची तैयार कर दी गई है। सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट में एक 3 बीएचके अपार्टमेंट की लागत लगभग 1.13 करोड़ रुपये बताई गई थी। दोनों इमारतों में करीब 915 फ्लैट थे, जिससे कंपनी को करीब 1200 करोड़ रुपये की कमाई होती। कुल 915 फ्लैटों में से लगभग 633 बुक किए गए थे और कंपनी ने होमबॉयर्स जो लोग इन्हें खरीद रहे थे से लगभग 180 करोड़ रुपए एकत्र किए। अब कंपनी को इन लोगों के पैसे 12 फीसदी ब्याज के साथ लौटाने को कहा गया है।


नोएडा ट्विन टॉवर्स के भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों की सूची
मोहिंदर सिंह सीईओ नोएडा रिटायर्ड
एस के द्विवेदी सीईओ नोएडा रिटायर्ड
आर पी अरोड़ा अपर सीईओ नोएडा रिटायर्ड
यशपाल सिंह विशेष कार्याधिकारी रिटायर्ड
स्व मैराजुद्दीन प्लानिंग असिस्टेंट रिटायर्ड
ऋ तुराज व्यास सहयुक्त नगर नियोजक वर्तमान में यमुना प्राधिकरण में प्रभारी महाप्रबंधक
एस के मिश्रा नगर नियोजक रिटायर्ड
राजपाल कौशिक वरिष्ठ नगर नियोजक रिटायर्ड
त्रिभुवन सिंह मुख्य वास्तुविद नियोजक रिटायर्ड
शैलेंद्र कैरे उप महाप्रबन्धक, ग्रुप हाउसिंग रिटायर्ड
बाबूराम परियोजना अभियंता रिटायर्ड
टी एन पटेल प्लानिंग असिस्टेंट सेवानिवृत्त
वी ए देव पुजारी मुख्य वास्तुविद नियोजक सेवानिवृत्त
अनीता प्लानिंग असिस्टेंट वर्तमान में उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण
एन के कपूर एसोसिएट आर्किटेक्ट सेवानिवृत्त
मुकेश गोयल नियोजन सहायक वर्तमान में प्रबंधक नियोजक के पद पर गीडा में कार्यरत
प्रवीण श्रीवास्तव सहायक वास्तुविद सेवानिवृत्त
ज्ञानचंद विधि अधिकारी सेवानिवृत्त
राजेश कुमार विधि सलाहकार सेवानिवृत्त
डी पी भारद्वाज प्लानिंग असिस्टेंट
विमला सिंह सहयुक्त नगर नियोजक, विपिन गौड़, महाप्रबंधक सेवानिवृत्त, एमसी त्यागी, परियोजना अभियंता सेवानिवृत्त
के के पांडेय मुख्य परियोजना अभियंता, पीएन बाथम अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी
एसी सिंह वित्त नियंत्रक सेवानिवृत्त


सुपरटेक लिमिटेड के निदेशक तथा आर्किटेक्ट की सूची
1.आर के अरोड़ा.निदेशक
2.संगीता अरोड़ा.निदेशक
3.अनिल शर्मा.निदेशक
4.विकास कंसल.निदेशक
5.दीपक मेहता एसोसिएट्स आर्किटेक्ट
6.नवदीप इंटीरियर डिजाइनर