:- स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने का संकल्प
:- यूपी में बीते 8 साल में सुदृढ़ हुई है स्वास्थ्य व्यवस्थाएं: मुख्यमंत्री
गौतमबुद्धनगर :- उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक दिवसीय दौरे पर गौतमबुद्धनगर पहुंचकर ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा केयर-हेल्थ सिटी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने शारदा ग्रुप को धन्यवाद देते हुए इसे “सेवा और निवेश का अनूठा संगम” बताया। उन्होंने कहा कि एक सभ्य समाज के लिए अच्छी शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं आवश्यक हैं।
मुख्यमंत्री का संबोधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि शारदा यूनिवर्सिटी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरी है। उन्होंने निजी क्षेत्र के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, “हेल्थ टूरिज्म एक बहुत बड़ा सेक्टर है, और गौतमबुद्धनगर इसका प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है। यही कारण है कि आज पूरी दुनिया की निगाह हम पर है।”
मुख्यमंत्री ने पिछले एक दशक में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुई प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि जहां 70 साल में देश में केवल 06 एम्स (AIIMS) खुले, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में इनकी संख्या 22 हो गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 2017 तक केवल 12 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन पिछले 8 साल में 40 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। इसके अलावा, निजी क्षेत्र में 37 और पीपीपी मॉडल पर 03 नए मेडिकल कॉलेज (महाराजगंज, संभल और शामली) स्थापित किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले समय में बलिया और बलरामपुर में भी मेडिकल कॉलेज बनेंगे, जिसके लिए बजट में व्यवस्था की गई है। इसके बाद बचे हुए 6 जनपदों में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 02 एम्स (गोरखपुर और रायबरेली) और बीएचयू का आईएमएस मौजूद है। हर जनपद में निःशुल्क डायलिसिस, सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर डॉक्टर और तकनीकी कर्मचारी उपलब्ध हों, इसके लिए भी प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित होता है, जहां स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि देश में सर्वाधिक 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड यूपी में दिए गए हैं। इसके अलावा, आशा वर्कर, एएनएम, होमगार्ड, पीआरडी जवान और चौकीदारों को भी 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।
हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने हेल्थ टूरिज्म को एक बड़ा क्षेत्र बताते हुए कहा कि भारत इसमें अग्रणी हो सकता है। उन्होंने कोविड काल का जिक्र करते हुए कहा कि जब दिल्ली में अव्यवस्था थी, तब मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर और शामली में लोग इलाज के लिए आए। इस दौरान शारदा ग्रुप ने जनता की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मौके पर मौजूद गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, योगेंद्र उपाध्याय, सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता, वाइस चांसलर वाईके गुप्ता, प्रशांत गुप्ता और ऋषभ गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।