पुलिस ने शुरू की कार्रवाई,महिला फरार
नोएडा:- पिछले दिनों नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा एक महिला से की गई अभद्रता के बाद वीडियो वायरल हुआ और महिला उत्पीड़न को लेकर श्रीकांत पर जबरदस्त कार्यवाही हुई। उस कार्रवाई के दौरान श्रीकांत के परिजनों को परेशान करने के विरोध में आज नोएडा के गेझा में त्यागी समाज की महापंचायत भी चल रही है। लेकिन उसी नोएडा में एक अन्य वीडियो ने आज सुबह से ही सोशल मीडिया का माहौल गरमाया हुआ है। इस बार वीडियो में महिला द्वारा दबंगई का यह वीडियो एक पॉश सोसाइटी में रहने वाली एक महिला का बताया जा रहा है,जिसमें महिला सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षा गार्डों से न सिर्फ गाली गलौज करती नजर आ रही है बल्कि हाथापाई तक करती नजर आ रही है। इस गालीबाज महिला के मुंह से इस कदर गालियां निकल रही है कि बेशर्म से बेशर्म पुरुष भी शरमा जाए। महिला की दबंगई या उसका पैसा उसके सिर पर चढ़ कर इस कदर बोल रहा था कि उसने सुरक्षा गार्डों को ना सिर्फ गालियां दी बल्कि जातिसूचक और बाकायदा एक राज्य से जोड़कर गार्ड पर अपना गुस्सा निकाला। महिला द्वारा गाली देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुआ,जिसके बाद पुलिस इस मामले में कार्यवाही की बात कर रही है। पुलिस के अनुुुसार मामला सेक्टर 126 की जेपी सोसायटी के है। महिला का नाम भव्य राय बताया जा रहा है। फिलहाल वह फरार है।ऐसे में सवाल ये उठता है अपने आप को सभ्य समाज से जोड़ कर बता बताने वाली हाई-फाई सोसायटी ओं में रहने वाले लोगों के बीच आज भी ऐसे कितने लोग मौजूद हैं, जिन्हें गरीब और प्रवासी भारतीयों से हमेशा नफरत बनी रहती है।फिलहाल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर महिला का जमकर विरोध भी हो रहा है।