T20 World Cup 2022 : पाकिस्तान पर भारत की विराट जीत

HEADLINES

:- 31 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या के साथ 113 रन की साझेदारी

:- आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, कोहली ने नो बॉल पर सिक्स जड़ा

:- अश्विन ने आखिरी बॉल पर शॉट मार कर दिलाई जीत

desk report :- टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला गया। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेल रही थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए।

साभार

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मे अपना पहला और सबसे बड़ा मैच कहे जाने वाला India vs Pakistan मैच जीत लिया है । भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेली। 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंडिया को संभाला। हार्दिक के साथ 113 की पार्टनरशिप की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स जड़ टीम की जीत पक्की की। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।