चिताओं के धुएं से परेशान हुए ग्रामीण , किया प्रदर्शन


अमरोहा।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरी गंगा धाम में बाढ़ का पानी ज्यादा हो जाने की वजह से शमशान घाट पर जलने वाले मुर्दों को गांव वालों के घरों के पास जलाया जा रहा है , जिसकी वजह से गांव के लोगों ने जमकर हंगामा काटा है और घरों के पास चिताएं जलाने का विरोध किया है , गांव के ही रहने वाले पंडित जी का कहना है कि गांव बाढ़ के पानी में डूब चुका है लेकिन यहां श्मशान घाट पर रोजाना सैकड़ो लोगों का अंतिम संस्कार होता है , मगर अब इस वजह से यह लोग घरों के पास चलाएं जल रहे हैं जिसकी वजह से हम लोग परेशान है और हमारे घरों में दुर्गंध और धुएं के कारण ग्रामीणों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, इस मामले में गांव के लोगों ने जमकर हंगामा काटा है मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे हैं और हालात नियंत्रण किए गए हैं।। इस मामले में अभी तक किसी भी आधा अधिकारी का कोई भी बयान सामने नहीं आया है ।