Government School Children will also Learn Coding and AI : अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी सीखेंगे कोडिंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

योगी सरकार ने दी सरकारी स्कूलों के बच्चों को बड़ी सौगात।


लखनऊ :- योगी सरकार ने सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए काफी अहम फैसला लिया है। अब यूपी के परिषदीय स्कूलों के बच्चे कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रों के साथ बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को कोडिंग सिखाई जाएगी। इतना ही नहीं समग्र तकनीकी शिक्षा कार्यक्रम के तहत इन विद्यार्थियों को फाइनेंशियल इंटेलिजेंस , बिजनेस इंटेलिजेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल, साक्षरता और कौशल विकास के पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे। सम्बंधित विभाग ने महानिदेशक विजय किरन आनंद की पहल पर प्रमुख निजी संस्थाओं के जरिये इसका पाठ्यक्रम तैयार कराना शुरू किया है। जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने इसका प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *