:- डूब क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध निर्माण
:- मथुरा वृंदावन सहित पूरे जिले में यमुना नदी के पास जमीन रजिस्ट्री और खरीद-फरोख्त पर लगे प्रतिबंध : हेमा मालिनी
मथुरा :- सांसद हेमा मालिनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह मथुरा-वृंदावन सहित समूचे जिले में यमुना नदी के समीप खादर में जमीन की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करें ताकि जन हानि के साथ-साथ राजस्व की क्षति से भी बचा जा सके।
क्या लिखा है हेमा मालिनी के इस पत्र मे ?
पत्र में सांसद हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि खादर क्षेत्र में भू-माफियाओं कॉलोनाइजर बिल्डर्स द्वारा धड़ल्ले से प्लॉटों की बिक्री की जा रही है। डूब क्षेत्र में निर्माण कार्य होने से जहां जनहानि का खतरा बना हुआ है वही भोले भाले लोगों की गाढ़ी कमाई का भी आई बाढ़ से नुकसान हुआ है । पत्र में सांसद ने कहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र मथुरा में यमुना नदी में आई बाढ़ में सैकड़ों गांव के साथ साथ मथुरा वृंदावन की कई कालोनियां/बस्तियां पानी में डूब गई तथा प्रशासन द्वारा इनके बचाव एवं सुरक्षा में करोड़ों रुपया खर्च किया गया तथा निवासियों/जनता को जनहानि के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। यमुना नदी के खादर में कई वर्षों से स्थानीय निवासियों, कॉलोनाइजर, बिल्डर्स, भू माफियाओं, द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है तथा भोली भाली जनता को जमीन प्लाट बेचकर घर निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।