तो ये था , सूटकेस में जलती हुई लाश का रहस्य ! 

बागपत।

बागपत के सिसाना गांव के जंगल में मिली सूटकेस में जलती हुई लाश का पुलिस ने 72 घंटे में ही खुलासा कर दिया है, और हत्या करने वाले दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि हत्या में शामिल फरार युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद की है। 

दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव का है जहाँ जंगल में एक सूटकेस में जलती हुई लाश मिली थी। जिसकी पुलिस ने शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया था। लेकिन जब उसकी पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और उसकी फोटो विभिन्न थाना क्षेत्र में चश्मा कर दी थी। सूचना पर हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि जली हुई लाश मनीषा उर्फ मिन्नी की है, जो 20 वर्षीय है और वह नोएडा के सदरपुर गांव की रहने वाली थी। जिसके नाम करोडो की संपत्ति है। मनीषा के भाई विवेक उर्फ मनीष ने हत्या की पूरी योजना बनाई और वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी पत्नी शिखा और उसके दोस्त पवन को योजना में शामिल कर लिया और तीनों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर उसके शव को नोएडा से बागपत स्विफ्ट गाड़ी में लेकर आए,और जंगल में श्मशान घाट के निकट ज्वलनशील पदार्थ से पहचान मिटाने के लिए जला दिया। पुलिस ने मृतक मनीषा के भाई विवेक उर्फ मनीष और उसकी भाभी शिखा को दबोच लिया है। और हत्या में शामिल स्विफ्ट कार को भी बरामद कर लिया है। जबकि फरार चल रहे तीसरे साथी पवन की तलाश शुरू कर दी है। बागपत पुलिस और सर्विलांस टीम के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम को हत्या का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने इनाम देने की घोषणा की है ।