जब बीजेपी के लोग फंसते हैं तो बुल्डोजर की चाबी खो जाती है : अखिलेश यादव

सुल्तानपुर।

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान वे पूर्व विधायक अबरार अहमद के परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की। बताते चलें कि बीते 3 अगस्त को पूर्व विधायक अबरार अहमद का निधन हो गया था। परिजनों से मिलने और शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने बेहद ईमानदार और निष्ठावान नेता को खो दिया, वे बेहद ईमानदार और फक्कड़ स्वभाव के थी टिकट न दिए जाने के बाद भी वे पार्टी में पूरी तन्मयता से लगे रहे।
वहीं सुल्तानपुर में शनिवार को डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पीट पीट कर हत्या किए जाने पर उन्होंने कहा की डाक्टर को निर्मम हत्या हुई। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस आश्वासन दे रही कि इनाम घोषित कर दिया गया है। 24 घंटे के अंदर एसपी ने गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वहीं हत्यारोपियों पर बुलडोजर चलने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर की स्टीयरिंग बीजेपी के पास है। जब कभी बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं, तो चाभी खो जाती है, लाइसेंस खो जाता है, तो उसे चलाने वाले नही मिलते। बीजेपी वाले जमीन हड़प रहे हैं उसी का विवाद है। हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।
वहीं इंडिया गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा जो बीजेपी के साथ हैं, उन्हे नहीं लाया जा रहा है, उनसे दूरी बनाई जा रही है।