World Dairy Summit : वल्र्ड डेरी समिट उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है यह आयोजन : योगी आदित्यनाथ


नोएडा :- वल्र्ड डेरी सम्मिट 2022 का शुभारम्भ पर मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ अपने उद्धगार व्यक्त करते हुये कहा कि भारत में 48 वर्ष बाद यह समिट आयोजित हो रहा है और यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर में यह आयोजन आज से प्रारम्भ हो चुका है और जो आगामी 4 दिवसों तक संचालित होगा, इसके लिए उन्होंने भारत सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों एवं पशुपालकों की आमदनी दोगुना करने के लिए उत्तर प्रदेश को चुना और यह अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है और दुग्ध उत्पादन में भी पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय डेरी सम्मिट के माध्यम से प्रदेश के किसानों एवं पशुपालकों को लाभ मिलेंगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। आयोजित सम्मिट के माध्यम से आधुनिक तकनीक को जोडक़र प्रदेश के किसान एवं पशुपालक खेती के साथ साथ दुग्ध उत्पादन में अपनी आय की वृद्धि कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 4 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादक कार्य कर रहे है। उन्होंने नेशनल डेरी फेडरेशन से इस अवसर पर सहयोग की अपेक्षा करते हुये प्रदेश में और अधिक दुग्ध उत्पादन बढाने पर बल दिया। उन्होंने इस अवसर पर बलीनी महिला समूह का जिक्र करते हुये कहा कि डेरी के क्षेत्र में बलीनी स्टेक होल्डर के द्वारा वर्ष में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में 150 करोड़ का वार्षिक टर्नओवर करते हुये 13 करोड़ की आमदनी सुनिश्चित की जा रही है, यह प्रदेश के लिए एक उदाहरण है। इस क्षेत्र में 4 अन्य मिल्क प्रोडक्ट निर्माता से बात की गयी है, जिनके द्वारा अगले 5 वर्षो में दुग्ध सेक्टर में बड़े स्तर पर कार्य किया जायेंगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वावलम्बन बढाने के उद्देश्य से अन्य स्टेक होल्डर के साथ वार्तालाप चल रहा है, जिसके परिणाम भी आगे देखने को मिलेंगे।


   उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस क्षेत्र मेें बड़े प्रयास सुनिश्चित किये जा रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेशभर में 6680 गौशाला का संचालन करते हुये 9 लाख से अधिक गोवंश का पालन किया जा रहा है। प्रदेश भर के गोवंश एवं पशुओं को खुरपका एवं मुंहपका बिमारियों की रोकथाम के लिए विगत मथुरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान  प्रधानमंत्री के द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया गया था। इस अभियान के तहत वर्तमान तक प्रदेश में 84 लाख से अधिक गोवंश एवं पशुओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। इस अवसर पर केंद्रीय मछली पालन, पशुपालन एवं डेरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला, सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर तथा इंटरनेशनल डेरी फेडरेशन के अध्यक्ष पी ब्रजाले, आईडीएफ  की डीजी कैरोलिन एमंड एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।