The young man fell from the bridge, the SDRF team reached as an angel : पुल से गिरा युवक,देवदूत बन पहुंची एसडीआरएफ की टीम

जनपद पौड़ी कोटद्वार के बुद्धा पार्क पुल से गिरा व्यक्ति एसडीआरएफ ने बचाया

उत्तराखंड:- उत्तराखंड आपदा में लगी एसडीआरएफ की टीम ने रात एक युवक को देवदूत बन बचाया। घटना मध्य रात्रि की है,जब एक व्यक्ति कोटद्वार के बुद्धा पार्क के पास पुल से एक व्यक्ति,नीचे गिर गया। थाना कोटद्वार से सूचना मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की रेस्क्यू  टीम ,आरक्षी विकास रमोला के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया की व्यक्ति लगभग  खाई में गिरा हे व दर्द से चिल्ला रहा है । टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ,घायल व्यक्ति तक रोप के माध्यम से रेपलिंग द्वारा पहुंच बनायीं व घायल व्यक्ति के पास पहुंचकर देखा की उनका एक हाथ व एक पैर फ्रैक्चर लग रहा था व एसडीआरएफ टीम ने हाथ  व पैर को स्टेबल करके घायल वयक्ति को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकला व 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। घायल व्यति की पहचान संदीप रिंगोल (28) निवासी  कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।

ये बने देवदूत: 

आरक्षी विकास रमोला

आरक्षी दीपक सिंह

आरक्षी संदीप सिंह

आरक्षी किशोर बोरा

चालक नरेंद्र