Delhi : दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों सहित एक बैंक और निजी कंपनी पर पानी के बिल में 20 करोड़ के गबन का आरोप

:- एक बैंक और एक निजी कंपनी के खिलाफ एलजी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश

नई दिल्ली :- दिल्ली जल बोर्ड एक बार फिर सवालों के घेरे में है दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पानी के बिल में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से 20 करोड़ का गबन करने के आरोप में एक निजी कंपनी और बैंक के खिलाफ f.i.r. के आदेश दिए हैं। एलजी कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मगर देखने वाली बात यह है कि खबर लिखे जाने तक दिल्ली सरकार या डीजेबी से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

यह मामला सबसे पहले 2019 में प्रकाश में आया था जब आरोप लगे कि उपभोक्ताओं से 20 करोड़ रुपये पानी के बिल के तौर पर इकट्ठा किए गए जो DJB के बैंक खाते में जमा नहीं किए गए। दावा किया गया कि इसके बावजूद बिल जमा करने में संलिप्त कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं किया गया।

दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना का एक्शन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को इस संबंध में DJB और बैंक अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा यहां हम आपको बता दें कि इसमें संलिप्त निजी कंपनी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एलजी ने मुख्य सचिव को जल्द से जल्द ठंड की रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। एलजी ने साथ ही इस संबंध में एक्शन रिपोर्ट 15 दिन में पेश करने को कहा है।