Delhi News : तिरंगा फहरा कर केजरीवाल ने दिल्लीवालों को दी शुभकामनाएं


नई दिल्ली :- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीआरपीएफ जवानों और आफिस स्टाफ के साथ पहले अपने आवास पर तिरंगा फहराया। उसके बाद वह दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे। वहां पर दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया और ध्वजारोहण किया।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा है कि आज फिर वो दिन आया है जिसके लिए न जाने कितने स्वतंत्रता के मतवालों ने अपना बहू बनाया है। उन्होंने एक वीडियो साझा कर ये भी बताया है कि सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आजादी के गौरवशाली अवसर पर आइए हम सब देशवासी ये प्रण लें कि हम सब मिलकर देश के हर बच्चे के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा का इंतजाम करेंगे। हर व्यक्ति के लिए अच्छे इलाज का इंतजाम करेंगे। मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे। जय हिंद।