गाजियाबाद :- गाजियाबाद के मुरादनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गंगनहर पुल से पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ। आज दोपहर एक बजे के आसपास, भाई-बहन जो ट्यूशन के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे, तेज रफ्तार रोडवेज बस के चपेट में आ गए। इस भीषण दुर्घटना में बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, जलालाबाद गांव निवासी सचिन कुमार के 15 वर्षीय बेटे शिवम और बेटी निकिता रोजाना ट्यूशन के लिए मोदीनगर जाते हैं। आज दोनों पैदल गंगनहर पुल के पास स्थित कृष्णा सागर होटल के सामने ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी मुरादनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल मोदीनगर के जीवर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने निकिता को मृत घोषित कर दिया और शिवम की हालत को देखते हुए उन्हें विशेष उपचार की आवश्यकता है। हादसे के बाद बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है और बस को अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया।
पुलिस द्वारा दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और चालक को पकड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।